राजस्थान सरकार ने किया बड़ा फेरबदल- 8 जिलाधिकारियों समेत 67 IAS अधिकारियों के किए तबादले

जयपुर। राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों (Rajasthan Vidhansabha Seats) को लेकर उपचुनाव (By-elections) की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इन चुनावी शोर व गलु के बीच राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने नौकरशाही (Bureaucracy) में बड़ा फेरबदल किया है। राजस्थान सरकार ने आठ जिलाधिकारियों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 67 अधिकारियों का स्थानांतरण (Transfer) कर दिया है। राज्य के कार्मिक विभाग ने बुधवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया। इसके तहत दो संभागीय आयुक्तों को बदला गया है।
राज्य सरकार ने राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड के अध्यक्ष डा. सुबोध अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव खान और पेट्रोलियम विभाग में स्थानांतरित कर दिया है। राजस्थान राज्य भंडारण निगम के अध्यक्ष पवन कुमार गोयल का तबादला कर उन्हें इंदिरा गांधी नहर बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव भास्कर ए सावंत को कृषि, उद्यानिकी व सहकारिता विभाग में प्रमुख सचिव पद की जिम्मेदारी दी गयी है।
इन प्रमुख IAS अधिकारियों के हुए तबादले
जयपुर के संभागीय आयुक्त समित शर्मा को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग का शासन सचिव नियुक्त किया गया है। उदयपुर के टीएडी आयुक्त जितेंद्र कुमार उपाध्याय को जयपुर का नया संभागीय आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव रहे दिनेश कुमार यादव को उदयपुर का नया संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया है। जिन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा, गायत्री राठौर और आलोक गुप्ता भी शामिल हैं। सरकार ने जयपुर और उदयपुर संभाग के आयुक्त तथा हनुमानगढ़, गंगानगर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, जालोर, भरतपुर और टोंक के जिलाधिकारियों का स्थानांतरण भी किया है। बता दें कि राज्य के कार्मिक विभाग ने बुधवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया। इसके तहत दो संभागीय आयुक्तों को बदला गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS