Rajasthan Election: 2 रुपये किलो की दर से खरीदा जाएगा गोबर, गोमूत्र से बनेंगी दवाएं, सीएम गहलोत ने किया ऐलान

Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेता अपनी पार्टियों को मजबूत करने के लिए लगातार मैदान में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में सीएम अशोक गहलोत ने आज शुक्रवार को पाली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अशोक गहलोत ने आवारा पशुओं को लेकर बड़ा ऐलान किया। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा सरकार ने निर्णय लिया है कि दोबारा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो गाय और भैंस का गोबर 2 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदे जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे खाद बनेगी जो खेतों में काम आएगी, बायोगैस बनेगी जो चूल्हे में काम आएगी।
गोमूत्र से दवाएं बनेंगी
सीएम ने कहा कि गाय आवारा पशुओं के रूप में सड़कों पर घूमती रहती हैं। कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं, जिससे गायों और लोगों की जान चली जाती है। सरकार ने गायों के लिए बाड़े बना दिए हैं, जिनमें गायें रहती हैं। सरकार ने फैसला किया है कि वह गाय और भैंस का गोबर 2 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदेगी। इससे जो खाद बनेगी वह खेतों में और बायोगैस में काम आएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गोमूत्र से दवाएं बनेंगी। बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा, जबकि तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे।
#WATCH पाली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...सरकार ने निर्णय लिया है कि गाय और भैंस का गोबर 2 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदेगी। इससे खाद बनेगी जो खेतों में काम आएगी, बायोगैस बनेगी जो चूल्हे में काम आएगी। गोमूत्र से दवाएं… pic.twitter.com/twVcaK55F1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2023
'कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा'
उधर, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा मैं मानता हूं कि कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और जिस उम्मीद से हम चुनाव लड़ रहे थे, उससे ज्यादा बहुमत लेकर हम लोग निकलेंगे। हमने जो घोषणाएं की हैं उसे जनता पसंद कर रही है। यह चुनाव विकास के नाम पर लड़ा जा रहा है। राजस्थान में परंपरा टूटेगी और कांग्रेस का शासन फिर से बनेगा।
ये भी पढ़ें:- Delhi News: एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह और बीकेआई आतंकी-गैंगस्टर से जुड़े मामले में दायर की तीसरी चार्जशीट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS