राजस्थान सरकार ने महिलाओं को दिया तोहफा- रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की दी सुविधा

राजस्थान सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन के पवित्र दिन को देखते हुए बड़ा तोहफा दिया है। अगले महीने 22 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार आ रहा है। इस दिन को देखते हुए राजस्थान सरकार ने महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है। यानी 22 अगस्त महिलाएं पूरे प्रदेश में फ्री में यात्रा कर सकेंगी। जयपुर में JCTSL बसों में भी महिलाओं को सफर के दौरान कोई किराया नहीं देना पड़ेगा। JCTSL की जयपुर में संचालित एसी (AC) और नॉन एसी लो-फ्लोर (Non AC Law Floor) और मिनी बसों (Mini Buses) में ये छूट दी जाएगी। इसके लिए जेसीटीएसएल प्रबंधन की ओर से सभी परिचालकों को निर्देश दिए है कि वे यात्रा करने वाली महिलाओं और बालिकाओं से किराया नहीं लें। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने बताया कि महिला दिवस पर यह सविधाएं लड़कियों और महिलाओं के लिए है। रोडवेज बस में राज्य की सीमा के अंदर महिलाओं से किराया नहीं लिया जाएगा।
इन बसों में नहीं होगी मुफ्त यात्रा
राजस्थान रोड़वेज की सभी साधारण व एक्सप्रेस बसों में राजस्थान की सीमा के अंदर यात्रा कर सकेंगी। ये सुविधा एसी, वोल्वो एवं ऑल इंडिया परमिट वाली बसों में नहीं रहेगी। फ्री सफर का लाभ शनिवार को 12 बजे से रविवार रात को 11:59 बजे तक उठा सकती हैं। छूट के इस लाभ के बाद महिलाएं राजस्थान के किसी भी शहर-गांव या कस्बे में रोडवेज बस में निशुल्क सफर कर सकेंगी। छूट का ये लाभ जयपुर शहर में संचालित लोक परिवहन जेसीटीएसएल की बसों में भी मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS