corona virus : राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री बोले- लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर में सुधार पर देंगे विशेष ध्यान

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस भयावह रूप लेता जा रहा है। इसी भयंकर स्थिति को देखते हुए राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के खिलाफ अभियान में राज्य सरकार आने वाले दिनों में मृत्युदर घटाने और रोगियों के संक्रमण मुक्त होने के दर को बढ़ाने पर विशेष ध्यान देगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 71 फीसद से ज्यादा लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो रहे हैं। प्रदेश में मृत्युदर भी घटकर 1.68 प्रतिशत रह गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में मृत्युदर को और कम करने और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के दर में सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
राज्य में जांच की सुविधा हुई बहतर
डॉ. शर्मा ने बताया कि राज्य में जांच की सुविधा बेहतर हुई है और अब प्रतिदिन 42,540 नमूनों की जांच की जा सकती है। राज्य में अभी तक 14 लाख से ज्यादा लोगों हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 10 हजार लोग उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन जिलों में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं, वहां के जिलाधिकारियों को आवश्यकतानुसार क्षेत्रवार लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अलवर, जोधपुर सहित कुछ जिलों में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता तेजी से लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में जरूरत के अनुसार 40 हजार रुपये की कीमत वाला टोसिलीजूमेब इजेक्शन लगाने के भी निर्देश दिए जा चुके हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से कोई भी मृत्यु ना हो इसे सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS