कोरोना का आतंक : राजस्थान हाईकोर्ट में शुक्रवार तक कामकाज स्थगित

जयपुर। राजस्थान में कोरोना का आतंक बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां तक कि राजस्थान हाईकोर्ट तक में कोरोना पैर पसार चुका है। पिछले दिनों यहां हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद से तहलका मच गया था। उसके बाद से हाईकोर्ट परिसर में 20 से अधिक लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था। इसे देखते हुए राजस्थान हाईकोर्ट में अगले दो दिन तक कार्य स्थगित रहेगा। कोविड-19 के चलते 20 और 21 अगस्त को हाईकोर्ट में कार्य स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं 24 अगस्त से केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई होगी।
बता दें कि पहले हाईकोर्ट में कामकाज को बुधवार तक के लिए सस्पेंड किया गया था। लेकिन अब कार्य स्थगन को अगले दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। दरअसल सबसे पहले हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव और बाद में नगेटिव आने के बाद पिछले दिनों यहां के दो और जज पॉजिटिव पाए गए थे. इनके साथ ही दो अन्य न्यायाधीशों की बेटी कोरोना पॉजिटव पाई गई हैं। इसे देखते हुए हाईकोर्ट प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है जिसके तहत यह निर्णय लिया गया।
जयपुर की सभी अदालतों में कार्य स्थगित
हाईकोर्ट में कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी जयपुर की सभी अदालतों में 19 अगस्त तक कार्य स्थगित है। इस अवधि में सैंपल लेने का काम किया जा रहा है। सोमवार को हाईकोर्ट की जस्टिस सबीना और जस्टिस अशोक गौड़ कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जबकि दो अन्य जजों की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS