लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने व्यापारी से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, रुपये नहीं देने पर अपहरण की धमकी

राजस्थान (Rajasthan) में जयपुर (Jaipur) के एक बिजनेसमैन (Businessman) से एक करोड़ रुपये की रंगदारी का मामला सामने आया है। जहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Gangster Lawrence Bishnoi) के खास गुर्गे रोहित गोदारा के नाम से एक करोड़ रुपये की रंगदारी (Extortion) मांगी गई है। गैंगस्टर ने वॉट्सऐप पर रंगदारी के लिए कॉल किया। गैंगस्टर ने बिजनेसमैन को रुपये नहीं देने पर अपहरण करने की भी धमकी दी है।
जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को इस मामले की शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बता दें कि पीड़ित जयपुर के सी-स्कीम में रहने वाले हैं और जितेंद्र पंवार कंट्रेक्शन और क्लब बिजनेस के व्यापारी हैं। उन्होंने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उनको वाट्सऐप पर रविवार शाम करीब 6 बजे एक कॉल आया। जिसमें कॉल करने वाले बदमाश ने खुद को बीकानेर का गोदारा बताकर एक करोड़ रुपये देने की धमकी दी है।
पीड़ित जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम तक एक करोड़ रुपये देने को कहा है। इसके साथ ही पीड़ित ने पुलिस को बताया कि धमकी देने वाले गैंगस्टर ने रुपये नहीं देने पर उठा लेने की भी धमकी दी है। इसके बाद जितेंद्र ने अशोक नगर थाने में एक करोड़ की रंगदारी मांगे जाने और अपहरण की धमकी मिलने का मामला दर्ज करवाया है।
आपको बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास गुर्गों में सबसे ऊपर रोहित गोदारा का नाम है। जो राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को ऑपरेट करता है। इससे पहले भी रोहित गोदारा पर रंगदारी और गोली चलाने के कई मुकदमे दर्ज हैं।
इस मामले में जांच कर रही है थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि बिजनेसमैन जितेंद्र सिंह को रविवार को व्हाट्सएप पर रंगदारी का कॉल आया था। वह अभी पूरा साफ नहीं हुआ है कि कॉल करने वाला रोहित गोदारा ही है या कोई और अपने आप को गोदारा बताकर रंगदारी की मांग करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS