Rajasthan Longest Bridge: चंबल नदी पर बनेगा राजस्थान का सबसे लंबा ब्रिज, 111 करोड़ की आएगी लागत, लोगों को इतना होगा फायदा

Rajasthan Longest Bridge: राजस्थान के चंबल नदी पर एक लंबा हाई लेवल ब्रिज निर्माण किया रहा है। यह राजस्थान का सबसे लंबा और हाई लेवल ब्रिज होगा। इस ब्रिज में कुल लागत करीब 111 करोड़ रुपये की आएगी। इस ब्रिज के बनेने से कोटा, बारां, सवाई माधोपुर और मध्य प्रदेश के श्योपुर वासियों को बहुत लाभ मिलेगा। यह हाई लेवल ब्रिज 35 मीटर ऊंचा और 1880 मीटर लंबा बनेगा। इस हाई लेवल ब्रिज को लेकर वहां के स्थानीय लोग कई बार मांग कर चुके हैं। जिसको बाद उनका सपना अब सकार होने जा रहा है। इस हाई लेवल ब्रिज को लेकर 2020 में डीपीआर और 2021 में 165 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई था, लेकिन वन एवं पर्यावरण क्लीयरेंस नहीं मिलने कारण इस हाई लेवल ब्रिज का काम शुरू नहीं हो पाया था।
1.5 साल में बनेगा हाई लेवल ब्रिज
इस हाई लेवल ब्रिज को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि इसके निर्माण में करीब 1.5 साल को समय लगेगा। इसके निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग कोटा की तरफ से वर्क ऑर्डर जारी होने के लिए फाइल जयपुर भेजी गई है। बता दें कि इससे पहले 1562 मीटर लंबा एक ब्रिज 2018 गैंता और बूंदी जिले के माखीदा में बन कर तैयार किया गया था।
इस ब्रिज कई शहरों समेत बारां और सवाई माधोपुर के लिए वरदान साबित होगा। यह बारां सीधे सवाई माधोपुर से जुड़ जाएगा। अभी लोगों को कोटा होकर सवाई माधोपुर जाने के लिए 200 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी, लेकिन इसके बनने के बाद 135 किलोमीटर की दूरी तय करके ही बारां के लोग सवाई माधोपुर पहुंच जाएंगे। इससे लोगों की समय के साथ-साथ पैसों की बचत भी होगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS