Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान के इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

जयपुर। राजस्थान में पिछले कई दिनों से मानसून के सक्रिय होने से बारिश का सिलसिला जारी है। इन बारिशों से जहां एक तरफ सड़कें धुल गई हैं वहीं दूसरी तरफ प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलते हुए मौसम खुशगवार हो गया है। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार उत्तर पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। कोटा (Kota) और भरतपुर (Bharatpur) संभाग में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert Issued) किया गया है। वहीं जयपुर (Jaipur) व अजमेर (Ajmer) संभाग में कही-कहीं भारी बारिश की संभावना है। उधर, 28 से 30 जुलाई के दौरान मानसून द्रोणिका रेखा के हिमालय की तरफ खिसकने से बारिश की गतिविधियो में कमी आएगी। जिससे मानसून की कमजोर पड़ सकता है। इसके चलते हल्की बारिश हो सकती है।
यहां बारिश की संभावना
Weather Department के अनुसार मंगलवार को राजस्थान में जयपुर, जयपुर शहर, अजमेर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, जयपुर, झालावाड़, कोटा, करौली, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक, चूरू, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, बीकानेर, अलवर, धौलपुर, भरतपुर, श्रीगंगानगर और नागौर में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे बारिश हो सकती है। वहीं एक या दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश का भी अनुमान है। उधर, कोटा संभाग में मंगलवार सवेरे से ही बारिश की झमाझम हो रही है। झालावाड़ और छबड़ा में अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है। कोटा संभाग की कई नदियों में तेजी से पानी की आवक हो रही है, वहीं प्रदेश के सूखे बांध अब भरने लगे हैं। तेज बारिश के बाद बांसवाड़ा सहित प्रदेश के कई स्थानों पर झरने बह निकले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS