Rajasthan Mausam ki Jankari : साल के अंतिम दिन सर्दी का टूटा रिकॉर्ड, माइनस चार डिग्री तक लुढ़का तापमान, ओस की बूंदें बर्फ में बदलीं

राजस्थान के शेखावाटी इलाकों में साल के अंतिम सर्दी का कहर टूट पड़ा है। यहां शेखावाटी इलाकों में आज सर्दी का रिकॉर्ड टूट गया है। रूह तक कंपकपा देनेवाली हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। आलम यह है कि अंचल के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में गुरुवार को न्यूनतम तापमान माइनस चार डिग्री दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान रहा। इधर, लगातार चौथे दिन माइनस में लुढ़के तापमान ने आज अंचल का जर्रा जर्रा जमाने के साथ पूरी तरह कंपा दिया।
शीतलहर की वजह से लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है। क्षेत्र में पेड़- पौधों से लेकर फसलों, मिट्टी, वाहनों की सीट व शीशों पर जहां ओस की बूंदे बर्फ में बदल गई, तो नलों के पानी और पक्षियों व परिंडों के बर्तन का पानी भी बर्फ की मोटी चादर में तब्दील हो गया। पार्कों में लगी दूभ पर ओस की बूंदे बर्फ की चादर सी यूं दिखी कि वहां सैर करने वाले लोगों की तस्वीरें कश्मीर की वादियों के पर्यटकों सी कैद हुई। सर्दी से जन से लेकर जंतुओं तक का जीवन प्रभावित रहा। ज्यादातर लोग जहां देर से उठने के अलावा अलाव व हीटर से सर्दी से बचने की जुगत करते दिखे। वहीं, बाहर निकलने वाले लोग भी खुद को पूरी तरह गर्म कपड़ों में लपेटे दिख रहे हैं।
फतेहपुर में तापमान लगातार गिर रहा
शेखावाटी के फतेहपुर में गुरुवार को लगतार चौथे दिन तापमान माइनस में रहा है। जिसकी शुरुआत सोमवार को माइनस 2.6 डिग्री से हुई। इसके बाद मंगलवार को तापमान माइनस 3.2, बुधवार को माइनस 3 डिग्री रहा। इसके बाद सीजन के रकॉर्ड स्तर पर गिरकर गुरुवार यानी आज यह माइनस चार डिग्री दर्ज हुआ।
बारिश को लेकर अलर्ट जारी, मौसम फिर बदलेगा मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार नए साल में एक जनवरी से तीन जनवरी तक मौसम का मिजाज फिर बदलेगा। इस दौरान प्रदेश में कई जगह बादल छाएंगे और कई जिलों में गर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इससे शेखावाटी सहित प्रदेश के कई इलाकों में ठंड का असर जारी रहेगा। जिसमें तापमान जमाव बिंदू के पास रहने के साथ शीत लहर का जोर भी बना रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS