Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, मानसून को लेकर मौसम विभाग ने दी ये अहम जानकारी

जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर अभी भी जारी है। प्रदेश में भारी बारिश ने इस बार खूब तबाही मचाई है। कई गांवों में बाढ़ और तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है। वहीं प्रदेश में मूसलाधार बारिश के बाद अब मानसूनी गतिविधियां अगले सप्ताह से कम होने लगेगी। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक अगले दो सप्ताह झमाझम बारिश की संभावनाएं बहुत कम हैं। 20 अगस्त से प्रदेश में फिर मानसून (Rajasthan Monsoon) सक्रिय होने के आसार हैं। आगामी 24 घंटों के दौरान झालावाड़ (Jhalawar) और बारां (Baran) जिलों में कहीं कहीं पर अति भारी बरसात होने और कोटा (Kota), बूंदी (Bundi), टोंक (Tonk) , सवाईमाधोपुर (Sawaimadhipur), करोली (Karauli) जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
अब तक इतनी बारिश हुई दर्ज
शुक्रवार यानी 6 अगस्त तक प्रदेशभर में औसत से 12 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। Weather Department के अनुसार पूर्वी राजस्थान में औसत से 23 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है तो पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से 6 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक सवाईमाधोपुर में सबसे ज्यादा 108 फीसदी, बारां में सामान्य से 102 फीसदी, बूंदी में औसत से 95 फीसदी और कोटा में औसत से 84 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इस समयावधि में हुई बारिश ने सामान्य बारिश के आंकड़े को छू लिया है, लेकिन अभी भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश का इंतजार किया जा रहा है।
आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
10 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी तो पश्चिमी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 20 अगस्त के आसपास राज्य में बारिश की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS