Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान में 21 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में वज्रपात की भी संभावना

जयपुर। राजस्थान में मानसून की गतिविधियां शुरू होते ही भीषण गर्मी से जकड़े लोगों को कुछ राहत मिली है। प्रदेशभर में मौसम का मिजाज अब पूरी तरह से बदलता जा रहा है। अब मौसम विभाग ने लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (Weather Department) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि प्रदेशभर में 21 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। खासकर जयपुर (Jaipur), भरतपुर (Bharatpur), कोटा (Kota) संभाग और पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) के अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (Raining Alert) जारी किया गया है।
आज से बारिश का दौर होगा शुरू
Weather Department की मानें तो शनिवार को जयपुर जिले में तेज बारिश (Heavy Rain) होगी और शाम को पूर्वी राजस्थान पर मेहर बरसेगी। यह भी अनुमान लगाया जा है कि 18 व 19 जुलाई को सबसे भारी बारिश होगी। जयपुर और भरतपुर के कुछ इलाकों में 3 से 8 इंच तक बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अगले चार दिनों तक वज्रपात की भी संभावना जताई जा रही है।राजस्थान में मौसम लगातार रंग बदल रहा है। मानसून की दस्तक के 22 दिन बाद प्रदेश में झमाझम बारिश हुई थी, लेकिन पूरे प्रदेश पर असर नहीं दिखा सकी। पिछले कुछ दिनों से अधिकतर स्थानों पर तेज बारिश का इंतजार किया जा रहा है, जिसमें राजधानी जयपुर भी शामिल है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो कल यानी 18 जुलाई को अजमेर (Ajmer), अलवर (Alwar), बारां (Baran), भरतपुर (Bharatpur), भीलवाड़ा (Bhilwara), बूंदी (Bundi), चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh), दौसा (Dausa), धौलपुर (Dhaulpur), डूंगरपुर (Dungarpur), जयपुर (Jaipur) सहित कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS