Rajasthan Mausam Ki Jankari : भरतपुर में बारिश बनी आफत, आकाशीय बिजली गिरी, घरों में घुसा पानी

Rajasthan Mausam Ki Jankari : भरतपुर में बारिश बनी आफत, आकाशीय बिजली गिरी, घरों में घुसा पानी
X
भरतपुर की ही बात करें तो यहां मानसनू कुछ ज्यादा ही मेहरबान दिख रहा है। यहां पिछले 20 घंटों से मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है। भरतपुर में मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश बुधवार की शाम तक होती रही।

भरतपुर। राजस्थान में पिछले कई दिनों मानसून सक्रिय बना हुआ है। यहां कई इलाकों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। वहीं भरतपुर (Bharatpur) की ही बात करें तो यहां मानसनू (Monsoon) कुछ ज्यादा ही मेहरबान दिख रहा है। यहां पिछले 20 घंटों से मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है। भरतपुर में मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश बुधवार की शाम तक होती रही। मुसलसल बरसात से यहां लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी हुईं। लगातार बारिश से कई इलाकों में लोगों पर बारिश कहर बनकर बरसी। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों के घरों तक में पानी घुस गया। कई इलाकों में नदी नाले उफान मारने लगे। गनीमत यह रही कि लगातार हो रही बारिश के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जिलेभर में जगह-जगह पानी भरा हुआ है। गुरुवार को सुबह तक बीते 24 घंटों में जिलेभर में 237 मिलीमीटर बारिश (237mm Raining) दर्ज की गई है।

दो जगह पर गिरी बजली

कुम्हेर उपखंड के गांव हेलक में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई। इसमें 1 गोवंश की मौत हो गई और एक ट्रैक्टर (Tractor) पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त परिवार के सदस्य दूसरे मकान में मौजूद थे। वहीं कुम्हेर उपखंड के गांव बावेन में एक पुराने मकान पर बिजली गिरी। इससे वह मकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिला मुख्यालय पर 35 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बता दें कि भरतपुर में सोमवार से ही मुसलसल बारिश का दौर जारी है। सावन के पहले सोमवार से ही यहां मौसम का मिजाज बदला हुआ दिख रहा है। अब मौसम विभाग (Weather Department) ने भी लोगों को अलर्ट करते हुये कहा कि वे सावधानी बरतें। बरसात कभी भी अपना रुख बदल सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

Tags

Next Story