Rajasthan Mausam Ki Jankari : अगले चौबीस घंटों में हो सकती है भारी बारिश, तेज हवाएं बदलेंगी मौसम का मिजाज

Rajasthan Mausam Ki Jankari : अगले चौबीस घंटों में हो सकती है भारी बारिश, तेज हवाएं बदलेंगी मौसम का मिजाज
X
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में अनेक जगह मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम व भारी बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश झालावाड़ के पचपहाड़ में 103 मिमी दर्ज की गई।

जयपुर। राजस्थान में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। प्रदेश में प्री-मानसून की गतिविधयां सरगर्म हैं। वहीं राज्य में बीते 24 घंटों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। हालांकि राज्य के कई हिस्से तेज गर्मी की चपेट में हैं जहां सबसे अधिक तापमान फलौदी में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में अनेक जगह मेघगर्जन (Thunder) के साथ हल्की से मध्यम व भारी बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश झालावाड़ के पचपहाड़ में 103 मिमी दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

इसके अनुसार आगामी चौबीस घंटे में अलवर, भरतपुर, बारां, दौसा, धोलपुर, झालावाड़, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, भीलवाड़ा, टोंक, बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन/ वज्रपात के साथ अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। हालांकि 29 जून के बाद राज्य में बारिश की गतिविधियां धीमी रहेगी। मौसम केंद्र के अनुसार इस महीने शुक्रवार तक राज्य में कुल मिलाकर बारिश औसत सामान्य बारिश की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक रही है। इस दौरान 32.5 मिमी. सामान्य बारिश की तुलना में 42.5 मिमी. बारिश दर्ज की गई।

सड़कों पर पानी भरने की समस्या जस की तस

गुरुवार को खबर सामने आई थी कि सूर्यनगरी जोधपुर शहर में मानसून की बारिश फिर से आफत बनने वाली है। मानसून प्रदेश में दस्तक दे चुका है। अब कभी भी बारिश हो सकती है, लेकिन शहर का ड्रेनेज सिस्टम (Drainage system) का अभी तक बुरे हालात में है। शहर में चार प्रमुख नालों में से तीन नाले अभी तक राम भरोसे ही पड़े हैं। लिहाजा इस बार भी मानसून की बारिश से शहर की सड़कों पर जल भराव देखने को मिलेगा।

Tags

Next Story