Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान में मौसम खुशगवार, अगले चार दिन होती रहेगी तेज बारिश!

Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान में मौसम खुशगवार, अगले चार दिन होती रहेगी तेज बारिश!
X
राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। सड़कों पर पानी बह निकला। वाहन चालकों को हैडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा। लगभग डेढ़ घंटे तक पूरे शहर में जोरदार बरसात हुई। इस दौरान 35 किमी की रफ्तार से हवा चली।

जयपुर। राजस्थान में मौसम के मिजाज ने पूरी तरह से करवट ले ली है। प्रदेश में मानसून की गतिविधियां तेज होने से कई इलाकों में मूसलाधार बारिश ने भीषण गर्मी से थोड़ी राहत दी है। कई इलाकों में रविवार शाम से तेज बारिश हुई जिसका सिलसिला अभी जारी है। राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। सड़कों पर पानी बह निकला। वाहन चालकों को हैडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा। लगभग डेढ़ घंटे तक पूरे शहर में जोरदार बरसात हुई। इस दौरान 35 किमी की रफ्तार से हवा चली। सांगानेर एयरपोर्ट पर डेढ़ घंटे में 69.1 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई। इस दौरान तापमान 11 डिग्री तक गिर गया। शाम 5 बजे तापमान 36.5 डिग्री था, जो 7 बजे 25.7 डिग्री दर्ज हुआ। हालांकि घरों के भीतर लोग उमस से बेहाल रहे।

इन इलाकों में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

Weather Department का अनुमान है कि अगले 4 दिन पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में तेज व मध्यम बारिश होगी। पूर्वी राजस्थान में अलवर, भरतपुर, चित्तौडगढ़, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, झुंझुनूं, टोंक, नागौर, पाली, जालौर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर जिले में तेज हवा के साथ बारिश होगी। वहीं उदयपुर, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ व सिरोही में भारी बारिश होगी।

व्यवस्थाओं की खुली पोल

राज्य में रविवार शाम को हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी मगर इस बरसात ने सरकारी व्यवस्थाओं की पोल भी खोल कररख दी। शहर में जगह-जगह पानी भर गया, जो बारिश रुकने के एक घंटे बाद तक नहीं निकला। जेएलएन मार्ग पर मॉल के नजदीक नाले के पास सड़क पर गड्ढा होने से 2 कारें धंस गई।

Tags

Next Story