Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान में बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिन के बाद शुरू होगी भारी बरसात

Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान में बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिन के बाद शुरू होगी भारी बरसात
X
अब मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो 18 और 19 जुलाई को जयपुर और भरतपुर संभाग में तेज बारिश होगी और जबिक कुछ इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

जयपुर। राजस्थान में लंबे समय के बाद पूरे राज्य में मानसून (Rajasthan Monsoon) ने दस्तक दे दी है। हालांकि अभी पूरी तरह से बारिश (Raining) का लोगों को इंतिजार है। पिछले कुछ दिनों से कई जिलों में हल्की बरसात देखने को मिली है। कुछ दिनों के लिए मानसून की चाल धीमी हो गई है। ऐसे में प्रदेश वासियों के लिए भारी बारिश का इंतजार और लंबा हो गया है। हालांकि अब मौसम विभाग (Weather Department) ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो 18 और 19 जुलाई को Jaipur और Bharatpur संभाग में तेज बारिश होगी और जबिक कुछ इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

Weather Department ने मंगलवार को ही चेतावनी दी थी कि 48 घंटों के भीतर उदयपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है लेकिन अब मानसून की झमाझम और इंतजार करवाएगी। 18 व 19 जुलाई को प्रदेश के कुछ संभागों में परिसंचरण तंत्र बनेगा, जिसके चलते तेज और भारी बारिश हो सकती है।

17 जुलाई के बाद होगा भारी बारिश का दौर

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 17 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा, लेकिन भारी बारिश नहीं हो सकेगी। अधिकतर इलाकों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 18 जुलाई से भारी बारिश का दौर शुरू होगा। जयपुर (Jaipur) और भरतपुर (Bharatpur) संभाग में भारी बारिश होने के बाद आगामी दिनों में अन्य संभाग में तेज और भारी बारिश हो सकेगी।

Tags

Next Story