Rajasthan Mausam ki Jankari : कड़ाके की ठंड से कंपकंपाए लोग, गंगानगर में पारा 0.2 डिग्री सेल्सियस

Rajasthan Mausam ki Jankari : कड़ाके की ठंड से कंपकंपाए लोग, गंगानगर में पारा 0.2 डिग्री सेल्सियस
X
राज्य में बुधवार को भी कड़ाके की सर्दी जारी रही, प्रदेश के गंगानगर में जहां रात का पारा 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं राज्‍य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में मंगलवार को रात का न्यूनतम तापमान एक बार फिर शून्य से नीचे रहा।

जयपुर। राजस्थान में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। राज्य के कई इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने लोगों को परेशान किया हुआ है। खास कर शेखावाटी इलाकों की बात करें तो यहां तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। माउंट आबू, गंगानगर में पारा पिछले कई दिनों से जमाव बिंदू से नीचे गिरा हुआ है। वहीं राज्य में बुधवार को भी कड़ाके की सर्दी जारी रही, प्रदेश के गंगानगर में जहां रात का पारा 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं राज्‍य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में मंगलवार को रात का न्यूनतम तापमान एक बार फिर शून्य से नीचे रहा। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है।

कहां कितना तापमान

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार रात न्‍यूनतम तापमान गंगानगर में 0.2 डिग्री, सीकर में 1.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 1.8 डिग्री, चुरू में 2.2 डिग्री, पिलानी में 2.9 डिग्री, चित्‍तौड़गढ़ में 3.5 डिग्री व अजमेर में 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं माउंट आबू में न्यूनतम तापमान बीती रात माइनस एक डिग्री सेल्सियस रहा।

आज और कल शीतलहर का रहेगा प्रकोप

राज्य के बाकी हिस्सों में भी रात का न्यूनतम तापमान 4 से आठ डिग्री के बीच दर्ज किया गया। वहीं बीते चौबीस घंटे में गंगानगर में अधिकतम तापमान भी 16.3 डिग्री रहा जो राज्‍य में सबसे कम है। उधर राजधानी जयपुर में बुधवार को भी दिन में अच्छी धूप खिली जहां मंगलवार रात का न्यूनतम तापमान और गिरकर 6.6 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के अनेक हिस्सों में सर्दी का जोर अभी जारी रहेगा। केंद्र के प्रवक्ता के अनुसार 14 व 14 जनवरी के दौरान सीकर, भीलवाड़ा, चुरू, हनुमानगढ़ व गंगानगर जिलों में शीतलहर चलेगी।

Tags

Next Story