Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान में मानसून की बेरुखी का दौर खत्म, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान में मानसून की बेरुखी का दौर खत्म, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
X
शनिवार से प्रदेश में फिर से मानसून की गतिविधियां बढ़ने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने इस सप्ताह के अंत तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के वज्रपात और एक दो स्थानों तेज बरसात की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।

जयपुर। राजस्थान में मानसून की बेरुखी का दौर खत्म होने को है। प्रदेशभर में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलता जा रहा है। साथ ही प्रदेश में भीषण गर्मी की चपेट में आए लोगों को राहत मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून (Rajasthan Monsoon) प्रदेश के सभी हिस्सों में पहुंच चुका है। अब शनिवार से प्रदेश में फिर से मानसून आने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, इस हफ्ते के आखिरी तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के वज्रपात और एक दो स्थानों पर तेज बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।

गर्मी और उमस से लोगों की मिलेगी राहत

मानसून की गतिविधियां शुरू होते ही गर्मी और उमस से भी प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने 17 और 18 जुलाई को भरतपुर (Bharatpur), धौलपुर (Dhaulpur), करौली (Karauli), बूंदी (Bundi), कोटा (Kota), बारां (Baran), झुंझुनूं (Jhunjhunu), सीकर (Sikar), टोंक (Tonk), जयपुर (Jaipur), नागौर (Nagaur), बीकानेर (Bikaner), हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिलों में भारी बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं गुरुवार और शुक्रवार को भरतपुर,अलवर, कोटा, बूंदी, बारां, जयपुर, बाड़मेर और जालोर जिलों में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है।

प्रमुख जगहों का पारा

प्रदेश में बीते दिन बुधवार को दिन का सबसे अधिक पारा करौली का 47.9, गंगानगर का 39, फलौदी का 40.2, पाली का 38.9, जयपुर का 37.4, सीकर का 37, वनस्थली का 39.2, बूंदी का 40.2, जैसलमेर का 39, बाड़मेर का 38.7, बीकानेर का 39.7, कोटा का 37.6 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया।

Tags

Next Story