Rajasthan Mausam Ki Jankari : मानसून की धीमी पड़ी रफ्तार, गर्मी और उमस से लोग परेशान, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

जयपुर। राजस्थान में मानसून (Rajasthan Monsoon) की रफ्तार धीमी पड़ी गई है। यहां मानसून के धीमे पड़ते ही प्रदेशवासियों को गर्मी और उमस ने बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानूसन की उत्तरी सीमा भीलवाड़ा (Bhilwara), धौलपुर (Dholpur) और बाड़मेर (Barmer) जिलों में अटकने की वजह से रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है। बारिश होने में करीब एक सप्ताह से ज्यादा की देरी होने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक शुक्रवार को सीकर, अलवर, भरतपुर, बारां समेत अन्य जगहों पर तेज हवा चलने के आसार हैं। जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में भी मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। शनिवार से चार पांच दिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।
चूरू में सबसे ज्यादा गर्मी दर्ज
प्रदेश में बीते दिन गुरुवार को दिन का सबसे अधिक पारा चूरू का 43.4, गंगानगर का 41.8, पाली का 40.2, नागौर का 41.2, करौली का 40.9, फलौदी का 42.8, जैसलमेर का 41.1, जयपुर का पारा 40, सीकर का 40.2, वनस्थली का 39.8, बूंदी का 39.6, बाडमेर का 40.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया।
पिछले 24 घंटों में यहां हुई बारिश
बीते 24 घंटे में आज सुबह तक भरतपुर के सीकरी में 147 एमएम, बयाना में 30, नदबई में 26, बूंदी के इंद्रगढ में 18, चित्तौड के कपासन में 30, भोपालसागर में 28, बडीसादडी में 23, धौलपुर के बसेरी में 20, झालावाड के पचपहर में 103, गागरेन में 85, पिडवा में 52, राजगढ में 51, महावीरजी में 33, रामगंजमंडी में 18, मेडता में 28, जायल में 26, चौथ का बरवाड़ा में 39, टोंक के चांदसेन में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS