Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान में धीमा पड़ा मानसून, जून महीने में बारिश को तरसे कई जिले

जयपुर। राजस्थान में मानसून (Rajasthan Monsoon 2021) की गतिविधियां धीमी पड़ते ही राज्य में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मानसून की आहट के बीच राजस्थान में जून महीने में औसत बारिश भले ही सामान्य से अधिक रही हो लेकिन राज्य के अनेक जिले इससे वंचित रहे। राज्य के कुल 33 में से 19 जिलों में इस दौरान बारिश सामान्य से कम रही। मौसम केंद्र जयपुर (weather station jaipur) के अनुसार एक जून से 30 जून के दौरान समूचे राजस्थान में समग्र रूप से 53.1 मिमी. बारिश हुई जो इस दौरान होने वाली 50.1 मिमी. बारिश से छह प्रतिशत अधिक है।
कहां कितनी हुई बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार इस दौरान राज्य के विशेषकर पूर्वी राजस्थान के अनेक जिलों में बारिश सामान्य नहीं हुई। पूर्वी राजस्थान में सामान्य 66.7 मिमी की तुलना में वास्तविक बारिश 56.7 मिमी हुई जो 15 प्रतिशत की कमी दिखाती है। मजेदार बात यह है कि पश्चिमी राजस्थान जहां इस दौरान अपेक्षाकृत कम बारिश होती है वहां अबकी बार मौसम अच्छा रहा है। जैसलमेर (Jaisalmer), गंगानगर (Ganganagar), बीकानेर (Bikaner), जोधपुर (Jodhpur) व चुरू (Churu) जैसे जिलों वाले पश्चिमी राजस्थान में इस दौरान 50.2 मिमी बारिश हुई जो 36.9 मिमी सामान्य बारिश की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक है।
यहां सामान्य से कम हुई बारिश
आंकड़ों के अनुसार आलोच्य महीने में जिन जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। उनमें जयपुर, झुंझुनू, टोंक, बारां, कोटा, सिरोही, सीकर, सवाई माधोपुर, बूंदी व भरतपुर सहित 19 जिले शामिल हैं। इनमें बारिश सामान्य से 60 प्रतिशत कम अलवर में सामान्य से 58 प्रतिशत व कोटा जिले में सामान्य से 44 प्रतिशत हुई है। मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में आगामी चार पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा क्योंकि लगभग दो सप्ताह पहले राजस्थान में दस्तक देने वाला मानसून पिछले 11 दिन से एक ही जगह ठहरा है तथा इसके पांच छह दिन और आगे बढ़ने की संभावना नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS