Rajasthan Mausam Ki Jankari: भीषण गर्मी के बीच राहतभरी खबर, अगले दो दिनों में झमाझम बारिश बदलेगी मौसम का मिजाज

Rajasthan Mausam Ki Jankari: भीषण गर्मी के बीच राहतभरी खबर, अगले दो दिनों में झमाझम बारिश बदलेगी मौसम का मिजाज
X
अगले दो दिनों में राज्य में मानसून की गतिविधियां बढ़ने वाली हैं। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो-तीन दिन तक जमकर झमाझम बरसात होगी और राजस्थान के पूर्वी व पश्चिमी हिस्से के तापमान में तेजी से गिरावट आएगी।

जयपुर। राजस्थान के लोग पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। प्रदेश में गर्मी का आलम ऐसा है कि लोगों के पसीने रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। वहीं, पिछले दिनों रुक-रुक कर हुई बारिश ने उमस को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। मगर अब प्रदेशवासियों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। दरअसल, अगले दो दिनों में राज्य में मानसून की गतिविधियां बढ़ने वाली हैं। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो-तीन दिन तक जमकर झमाझम बरसात होगी और राजस्थान के पूर्वी व पश्चिमी हिस्से के तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। मौसम विभाग की माने तो राजधानी जयपुर में भी दो दिन तक तेज बारिश के आसार हैं।

मानसून के सक्रिय होने की संभावना

मानसून की धीमी चाल और गर्मी के तीखे तेवरों के चलते प्रदेश वासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। मौसम विभाग पिछले एक सप्ताह से लगातार कहता आ रहा है कि राजस्थान में 10 जुलाई से मेहर बरसेगी और विभाग की माने तो मात्र 48 घंटे बाद जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से चली हवाओं का पैटर्न बदल कर पश्चिम की तरफ हो गया है। जिससे मानसून के सक्रिय होने की संभावना है।

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

10 व 11 जुलाई को उदयपुर संभाग के कई जिलों में भारी बरसात हो सकती है। इस दौरान प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, भीलवाड़ा आदि जिलों में भारी बरसात की संभावना है। उधर, 13 जुलाई तक प्रदेश के भरतपुर, अजमेर, जोधपुर जिले में मानसून सक्रिय होने की संभावना है।

Tags

Next Story