Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश को लेकर जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट

Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश को लेकर जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
X
प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। प्रदेश के 24 जिलों में तेज हवा, मेघगर्जन के साथ बरसात का ऑरेंज अलर्ट विभाग ने जारी किया हैं।

जयपुर। राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। प्रदेश के 24 जिलों में तेज हवा, मेघगर्जन के साथ बरसात का ऑरेंज अलर्ट विभाग ने जारी किया हैं।अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, करौली, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, दौसा, अजमेर, भीलवाड़ा के साथ पश्चिमी राजस्थान में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, जोधपुर, पाली और जैसलमेर में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ तेज हवा और बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।

प्रमुख जगहों का तापमान

बीते दिन सोमवार को प्रदेश में दिन का सबसे अधिक पारा बूंदी का 43.5, पाली का 41.6, करौली का 40.4, गंगानगर का 39.4, जेसलमेर का 39.7, कोटा का 41.9, जयपुर का 38.2, भीलवाडा का 39.3, पिलानी का 40.5, अलवर का 39.2, अजमेर का 38, बाडमेर का 40.5 भीलवाडा का 39.3 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।

आने वाले दिनों में गिर सकता है तापमान

मौसम विभाग के अनुसार इसके अलावा 16 और 17 जून को भी प्रदेश के कई इलाके आंधी बारिश की गतिविधियों से प्रभावित रहेंगे। इन दो दिनों में जोधपुर और बीकानेर संभाग में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवायें चल सकती हैं। इस दौरान बारिश की संभावना भी व्यक्त की गई है। जबकि जयपुर, अजमेर, कोटा व भरतपुर संभाग में भी कुछ स्थानों पर आंधी और बारिश के आसार जताए गए हैं। गत दो-तीन दिनों से प्रदेश विभिन्न इलाकों में तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ था।

Tags

Next Story