Rajasthan Mausam ki Jankari : राजस्थान के इन इलाकों में कड़ाके की ठंड का प्रकोप, यलो अलर्ट जारी

Rajasthan Mausam ki Jankari : राजस्थान के इन इलाकों में कड़ाके की ठंड का प्रकोप, यलो अलर्ट जारी
X
पश्चिमी विक्षोभ, हिमपात और हवाओं के रूख के चलते जयपुर सहित प्रदेशभर में गलन भरी सर्दी का असर लगातार जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी पांच से सात दिन तक ठंड का कहर और बढ़ सकता है।

जयपुर। राजस्थान में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं शीतलहर और घने कोहरे ने लोगों का घर से निकलना भी दूभर कर दिया है। पश्चिमी विक्षोभ, हिमपात और हवाओं के रूख के चलते जयपुर सहित प्रदेशभर में गलन भरी सर्दी का असर लगातार जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी पांच से सात दिन तक ठंड का कहर और बढ़ सकता है। शुष्क मौसम और उत्तर, उत्तरपश्चिम हवाओं की वजह से उत्तर-पश्चिम हिस्सों के ज्यादातर इलाकों में अगले तीन से चार दिन तक न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों के लिए 12 से ज्यादा जगहों पर तेज शीतलहर चलने और घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है। विभिन्न जगहों पर रात में पारा जमाव बिंदु के आसपास होने के कारण फसलों पर पाला पड़ने की आशंका है। इसके साथ ही बादलों के आने जाने का सिलसिला सुबह से सभी जगहों पर जारी है।

इन जगहों पर ठंड का कहर ज्यादा

प्रदेश में माउंट आबू के बाद जोबनेर, श्रीगंगानगर, पिलानी, फलौदी, सीकर, भीलवाड़ा, डबोक, ऐरा रोड, फतेहपुर सबसे ठंडी जगहों में शुमार हो चुके हैं। इससे एक दिन पहले गंगानगर प्रदेश में सीजन में सबसे ठंडा रहा, वहीं माउंट आबू में लगातार पारा बीते डेढ महीने में जमाव बिंदु के नजदीक 20 से अधिक बार दर्ज किया गया।

इन इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी

अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर , हनुमानगढ़, चूरू, श्रीगंगानगर सहित अन्य जगहों पर घने कोहरे और शीतलहर चलने के आसार रहेंगे।

Tags

Next Story