Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अगले तीन दिन और भारी बारिश की संभावना

Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अगले तीन दिन और भारी बारिश की संभावना
X
पिछले 24 घंटों में सवाई माधोपुर, धौलपुर, अलवर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, झालावाड़, बूंदी सहित कई जगहों पर झमाझम बरसात हुई। मौसम विभाग के अनुसार सबसे अधिक बारिश सवाईमाधोपुर में 77.5 MM बारिश दर्ज की गई।

जयपुर। राजस्थान में मानसून (Rajasthan Monsoon) ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेशभर में लगातार हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है। पिछले 24 घंटों में सवाई माधोपुर, धौलपुर, अलवर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, झालावाड़, बूंदी सहित कई जगहों पर झमाझम बरसात हुई। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार सबसे अधिक बारिश सवाईमाधोपुर में 77.5 MM बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा धौलपुर (Dhaulpur) में 43, अलवर (Alwar) में 27, वनस्थली (Banasthali) में 8, टोंक (Tonk) में 4, बूंदी (Bundi) में 4.5 MM बरसात हुई। राजधानी जयपुर (Jaipur) में दिन की शुरुआत हल्की फुंहारों के साथ हुई। जो दिनभर हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहा। इससे शहरवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिली। जयपुर में 3.1 MM बारिश हुई।

Weather Department के अनुसार अगले तीन दिन व्यापक स्तर पर तेज या भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना नहीं है। केवल कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 23 जुलाई से एक बार पुन: कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

इस नदी में 21 साल बाद आया पानी

राजस्थान के अलवर में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बरसात लोगों के लिए खुशियां लेकर आई। इस बरसात से 1999 के बाद साहबी नदी (Sahibi River) में 8 मीटर पानी चला। जिले में सबसे अधिक बरसात सोड़ावास में 270 मिमी हुई है। यहां रात में ही 210 मिमी बरसात हुई जबकि सोमवार को दिन में चार बजे तक ही 60 मिमी बरसात हुई है। चौबीस घंटे में नीमराणा में 218, बहरोड़ में 210, बानसूर में 162 मिमी, मुंडावर में 154 मिमी बरसात हुई। इस बरसात से सबसे बड़ी खुशी अलवर वासियों को यह है कि 1999 के बाद सोमवार को साहबी नदी में पानी नहीं आया था जिसमें सोमवार की सुबह 8 मीटर पानी चलने लगा। रविवार शाम को बरसात को जो सिलसिला शुरु हुआ था, वो अब सोमवार की दोपहर बाद थमा है।

Tags

Next Story