Rajasthan Mausam ki Jankari : राजस्थान में बारिश की गतिविधियां हुईं कम, इन इलाकों में हो सकती है बरसात

Rajasthan Mausam ki Jankari : राजस्थान में बारिश की गतिविधियां हुईं कम, इन इलाकों में हो सकती है बरसात
X
राज्य में बारिश की संभावना कम हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी केवल उदयपुर व कोटा संभाग के कुछ इलाकों में बरसात हो सकती है। लेकिन, प्रदेश का ज्यादातर इलाका सूखा ही रहेगा। इधर, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट ने भी राजस्थान में बरसात नहीं होने की संभावना ही जाहिर की है।

जयपुर। राजस्थान में इस बार बारिश (Raining in rajasthan) ने जो कहर ढाया है उसे सोच कर आज भी प्रदेशवासियों के रौंगटे खड़े हो जाते हैं। प्रदेश में कई इलाकों में बाढ़ (Flood) भी आई और भारी बारिश से कई जगह हादसों की भी खबर सामने आई थी। बहरहाल, अब राज्य में बारिश की संभावना कम हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी केवल उदयपुर (Udaipur) व कोटा (Kota) संभाग के कुछ इलाकों में बरसात हो सकती है। लेकिन, प्रदेश का ज्यादातर इलाका सूखा ही रहेगा। इधर, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट (Skymet weather report) ने भी राजस्थान में बरसात नहीं होने की संभावना ही जाहिर की है। मौसम वैज्ञानिकों (weather scientists) के अनुसार प्रदेश में बरसात की वजह बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा निम्न दबाव क्षेत्र था जो अब कमजोर पड़कर उत्तर प्रदेश की और चला गया है। इससे राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां काफी कम हो जाएंगी। मानसून की ट्रफ रेखा के अक्षीय भाग का पश्चिमी छोर भी हिमालय की तलहटी की ओर बढ़ जाएगा। जिससे ब्रेक मानसून की स्थिति बन गई है। जो करीब एक सप्ताह जारी रहने का अनुमान है।

आज यहां बरसात की संभावना

Skymet weather report के अनुसार बुधवार को राजस्थान में बरसात की संभावना नहीं है। इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पूर्वी यूपी, मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्से तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। शेष पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, विदर्भ के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसी तरह पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से, दक्षिण गुजरात, दक्षिण तमिलनाडु, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से और तेलंगाना में हल्की बारिश संभव है।

Tags

Next Story