Rajasthan Mausam ki Jankari : राजस्थान में मेघगर्जन के साथ इन इलाकों में हो सकती है बरसात, अलर्ट घोषित

Rajasthan Mausam ki Jankari : राजस्थान में मेघगर्जन के साथ इन इलाकों में हो सकती है बरसात, अलर्ट घोषित
X
मौसम विज्ञान केंद्र ने भी चार जिलों में भारी बरसात के साथ पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बरसात की संभावना जाहिर की है।

जयपुर। राजस्थान में मानसून के दूसरे दौर की बारिश का असर अब दिखने लगा है। मौसम विभाग (Weather Department) ने शेखावाटी सहित राजस्थान के पूर्वी इलाके में शनिवार को भी हल्की से भारी बरसात की संभावना जाहिर की है। मौसम विज्ञान केंद्र ने भी चार जिलों में भारी बरसात के साथ पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बरसात की संभावना जाहिर की है। बता दें कि मानूसन के पहले दौर में राजस्थान के कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई थी। शेखावाटी इलाकोें में बाढ़ के हालात भी पैदा हो गए थे।

आज यहां बरसात की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (Jaipur) के अनुसार शनिवार को अजमेर (Ajmer), अलवर (Alwar), बांसवाड़ा (Banswara), बारां (Baran), भरतपुर (Bharatpur), भीलवाड़ा (Bhilwara), बूंदी (Bundi), चित्तोडगढ़़ (Chittorgarh), दौसा (Dausa), धोलपुर (Dhaulpur), डूंगरपुर (Dungarpur), जयपुर (Jaipur), झालावाड़ (Jhalawar), झुंझुनूं (Jhunjhunu), करौली (Karauli), कोटा (kota), सीकर (sikar), प्रतापगढ़ (Pratapgarh), सवाईमाधोपुर (Sawai madhipur), सिरोही (sirohi), टोंक (Tonk) व उदयपुर (udaipur) जिलों में एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन व बिजली चमकने के साथ हल्की बरसात हो सकती है। इनमें भरतपुर, धोलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर में भारी बरसात होने के भी आसार हैं।

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार यहां होगी बरसात

Skymet weather report के अनुसार शनिवार को पूर्वोत्तर राजस्थान, में भारी जबकि पूर्वी इलाकों में हल्की बरसात हो सकती है। इसके अलावा विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश हो सकती है।

Tags

Next Story