Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान में अगले दो दिन होती रहेगी आंधी के साथ बरसात, तेज हवाएं चलने से बदलेगा मौसम का मिजाज

जयपुर। राजस्थान में मौसम (Rajasthan Weather) का मिजाज लोगों पर मेहरबान है। यहां प्रदेशवासियों को गर्मी से मिली राहत जारी है।राज्य में आंधी व बरसात (Storm and Rain) का दौर आज भी जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को भी प्रदेश के 20 जिलों में हल्की बरसात के साथ 30 से 50 किमी प्रतिघंटा तक की रफ्तार की हवाएं चल सकती है, तो कहीं धूलभरी आंधी आ सकती है।मौसम विज्ञान केंद्र (meteorological station) के अनुसार शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, धौलपुर, दौसा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, झालावाड़, करौली, कोटा, राजसमंद, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर व टोंक जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ 40 से 50 किलोमीटर रफ्तार की हवा चल सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ व गंगानगर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।
अगले दो दिन आंधी व बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आंधी व बरसात प्रदेश में आगामी दो दिनों तक ओर देखने को मिल सकते हैं। विभाग के अनुसार शनिवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बारां, बूंदी, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, झालावाड़, सीकर, कोटा, राजसमंद, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर व टोंक जबकि पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर व पाली जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर रफ्तार की हवा चल सकती है। जबकि रविवार को पूर्वी राजस्थान के बारां, बूंदी, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमन्द, प्रतापगढ़, उदयपुर में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम साफ रह सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS