Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान के कई इलाकों में मौसम ने ली अंगड़ाई, जैसलमेर में खूब बरसे मेघा, सड़कों पर भरा पानी

Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान के कई इलाकों में मौसम ने ली अंगड़ाई, जैसलमेर में खूब बरसे मेघा, सड़कों पर भरा पानी
X
पश्चिमी राजस्थान में स्थित स्वर्णनगरी जैसलमेर में आज जमकर बरसात हुई। यहां करीब ढाई घंटे तक जमकर बादल बरसे। इससे नाले-परनाले बह निकले। सड़कें दरिया बन गईं।

जयपुर। राजस्थान में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को थोड़ी राहत मिली है। पश्चिमी राजस्थान में स्थित स्वर्णनगरी जैसलमेर (Jaisalmer) में आज जमकर बरसात हुई। यहां करीब ढाई घंटे तक जमकर बादल बरसे। इससे नाले-परनाले बह निकले। सड़कें दरिया बन गईं। इस दौरान चली ठंडी हवाओं ने मौसम की फिजां ही बदल दी। जैसलमेर में आज सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। इस बारिश से मौसम में सुहावना हो गया।

तेज धूल भरी हवाएं चलने से बदला मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राजस्थान के कई इलाकों में मौसम ने आज फिर अंगड़ाई ली है। पिछले 2 दिनों से तेज गर्मी में तप रहे जैसलमेर में आज अलसुबह करीब 5 बजे मौसम ने पलटा खाया। पहले तेज धूल भरी हवाएं चलीं। कुछ ही देर में बादल छा गये और देखते ही देखते 6 बजे जबर्दस्त तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। जैसलमेर में अभी भी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण सड़कों पर पानी बह निकला है। इस बदलाव से स्वर्ण नगरी का मौसम खुशनुमा हो गया है।

बारिश से किसानों के चहरे खिल उठे

जैसलमेर जिला मुख्यालय के अलावा जिले के रामगढ़ में भी बादल जमकर बरसे हैं। रामगढ़ में सुबह जमकर बारिश हुई। फलसूंड इलाके में मौसम का मिजाज बदला- बदला सा नजर आया। वहां भी सुबह ही आसमान में बादल छा गए थे उसके बाद तेज गर्जना के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। किसानों के अनुसार इस बारिश से आगामी खरीफ फसल को काफी फायदा होगा। अच्छी बारिश होने के कारण जल्द बुवाई भी शुरू हो सकती है।

Tags

Next Story