Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान में मानूसन की दस्तक, अगले दो दिनों तक इन इलाकों में खूब बरसेंगे मेघा

Rajasthan Mausam Ki Jankari : राजस्थान में मानूसन की दस्तक, अगले दो दिनों तक इन इलाकों में खूब बरसेंगे मेघा
X
मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता के अनुसार, दक्षिण पश्चिमी मानसून की उत्तरी सीमा राजस्थान में आज सोमवार को भी 19 जून वाली स्थिति पर यथावत है और यह राज्य के बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर से ही होकर गुजर रही है|

जयपुर। राजस्थान में मानसून (Rajathan Monsoon) ने दस्तक दे दी है। मानसून की एंट्री के साथ ही प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं मौसम विभाग (Weather Department) ने राजस्थान के कई हिस्सों में आगामी 48 घंटे में बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता के अनुसार, दक्षिण पश्चिमी मानसून की उत्तरी सीमा राजस्थान में आज सोमवार को भी 19 जून वाली स्थिति पर यथावत है और यह राज्य के बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर से ही होकर गुजर रही है|

इसके अनुसार आगामी 48 घंटों के दौरान जोधपुर (Jodhpur), बीकानेर (Bikaner), उदयपुर (Udaipur), अजमेर (Ajmer), जयपुर (Jaipur) और कोटा (Kota) संभाग के जिलों में बादल गरजने के साथ कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है। वहीं सोमवार को पाली, सिरोही, राजसमंद व उदयपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश भी सम्भव है। मौसम केंद्र के अनुसार, 23 जून से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकतर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है।

किसानों के चेहरे दिखे खिले-खिले

मारवाड़-गोडवाड़ में सोमवार को हुई प्री मानसून की बारिश से किसानों के चेहरे खिले-खिले नजर आए। खरीफ की बुवाई में जुटे किसानों को इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद है। वहीं खेतों में काम करने वाले श्रमिकों की मांग भी बढ़ने लगी है। मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता के अनुसार, दक्षिण पश्चिमी मानसून की उत्तरी सीमा राजस्थान में आज सोमवार को भी 19 जून वाली स्थिति पर यथावत है और यह राज्य के बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर से ही होकर गुजर रही है|

Tags

Next Story