Rajasthan Mausam ki Jankari : राजस्थान में 20 अगस्त से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, भर सकते हैं सूखे पड़े बांध

Rajasthan Mausam ki Jankari : राजस्थान में 20 अगस्त से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, भर सकते हैं सूखे पड़े बांध
X
अगले एक सप्ताह तक राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा और कई जिलों के तापमान में एक से दो डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। उधर, Weather Department का कहना है कि तापमान तो बढ़ेगा, लेकिन गर्मी जोर नहीं दिखाएगी। बंगाल की खाड़ी में इस मानसून अब तक दो बार कम दबाव का क्षेत्र बना है और उसके चलते राजस्थान में जमकर बारिश हुई है।

जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर अब धीमा पड़ गया है। प्रदेश में दिन निकलते ही सूरज की किरनें गर्मी का एहसास कराने लगी हैं। राहत की बात यह है कि राज्य में मानसून की बारिश का दूसरा दौर जल्द ही शुरू होने वाला है। मौसम विभाग (Weather Department) ने अनुमान जताया है कि 20 अगस्त से राजस्थान में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इसी बीच अगले एक सप्ताह तक राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा और कई जिलों के तापमान में एक से दो डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। उधर, Weather Department का कहना है कि तापमान तो बढ़ेगा, लेकिन गर्मी जोर नहीं दिखाएगी। बंगाल की खाड़ी में इस मानसून अब तक दो बार कम दबाव का क्षेत्र बना है और उसके चलते राजस्थान में जमकर बारिश हुई है।

इस सप्ताह मानसूनी गतिविधियां रहेंगी कमजोर

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा (R.S Sharma) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में 17 से 18 अगस्त के बीच फिर से कम दबाव का क्षेत्र बनेगा, जिसका असर राजस्थान में 20 अगस्त से दिखाई देगा। राजस्थान के पूर्वी इलाकों में भारी बारिश होगी और इस बार पश्चिमी राजस्थान में भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद जग रही है। बता दें कि बंगाल की खाड़ी में इस मानसून अब तक दो बार कम दबाव का क्षेत्र बना है और उसके चलते राजस्थान में जमकर बारिश हुई है। शर्मा की माने तो राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक मानसूनी गतिविधियां कमजोर रहेंगी और उसके बाद फिर से बारिश का दौर चलेगा।

Tags

Next Story