Rajasthan Mausam ki Jankari : मानसून का दूसरा दौर रहेगा धीमा, पश्चिमी राजस्थान में रहेगा सूखा, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

जयपुर। राजस्थान मानसून के पहले दौर में तो जमकर बारिश देखने को मिली। कहीं बाढ़ आई तो कहीं बारिश की वजह से हादसे भी देखने को मिले। फिलहाल प्रदेशवासियों को मानसून के दूसरे दौर का बेसबरी से इंतजार है। वहीं मानसून के दूसरे दौर में बारिश को लेकर किए गए पूर्वानुमान सटीक नहीं बैठ सके हैं। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा तो दूसरे दौर में भी जमकर भारी बारिश होगी। कम दबाव का क्षेत्र बन गया और अब संभावना बन रही है कि राजस्थान के पूर्वी हिस्से में अच्छी बारिश के लिए दो-तीन दिन इंतजार करना पड़ेगा, जबकि पश्चिमी इलाकों के लिए मौसम विभाग (Weather Department) ने दो दिन तक कोई चेतावनी (Weather alert) जारी नहीं की है। ऐसे में साफ हो रहा है कि मानसून का दूसरा दौर प्रभाव नहीं दिखा सकेगा। उधर, बांधों में वर्तमान जलस्तर घटने लगा है। जोधपुर संभाग के 123 बांधों का जलस्तर गिरकर मात्र 4.8 प्रतिशत रह गया है जो पिछले साल से भी 4.9 प्रतिशत कम है।
हल्की बारिश की संभावना
Weather Department की माने तो राजस्थान में मानसून फिर से सक्रिय हो रहा है और बुधवार को कोटा (Kota) व उदयपुर (Udaipur) के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश (Light rain) ही दर्ज हो सकेगी। उसके बाद 20 व 21 अगस्त को जयपुर (jaipur) व भरतपुर (Bharatpur) संभाग में हल्की बारिश दर्ज हो सकेगी। उधर, पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) में दो दिन सूखे ही निकलेंगे और उसके बाद बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर छिटपुट बारिश हो सकेगी। लेकिन जोधपुर संभाग में कुछ दिन तक बारिश की मेहर नहीं होगी। बारिश के इंतजार में जोधपुर संभाग में गर्मी असर दिखा रही है और लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि राजसथान के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश की संभावना है, लेकिन थोड़ा इंतजार करना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS