Rajasthan Mausam Ki Jankari : धीमा पड़ा मानसून, इन जगहों पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना

Rajasthan Mausam Ki Jankari : धीमा पड़ा मानसून, इन जगहों पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना
X
पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश छाबड़ा में 215 मिमी दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान के चूरू तहसील और नोहर में 90 मिमी बारिश रेकॉर्ड हुई। बुधवार को सुबह 9 बजे राजधानी जयपुर का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया।

जयपुर। राजस्थान में पिछले कई दिनों से मानसून प्रदेशवासियों पर मेहरबान चल रहा है। लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है। वहीं पिछले 24 घंटों में कई हिस्सों में हुई रिमझिम बारिश के बाद मौसम भी खुशगवार हो गया। शहर में रह रह कर हल्की बारिश का दौर जारी है।हालांकि राजधानी में अभी भी झमाझम बारिश का इंतजार बना हुआ है। मंगलवार को भी बारां, कोटा, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश छाबड़ा (Baran) में 215 मिमी दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान के चूरू तहसील और नोहर (Hanumangarh) में 90 मिमी बारिश रेकॉर्ड हुई। बुधवार को सुबह 9 बजे राजधानी जयपुर (Jaipur) का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया।

मानसून की गतिविधियों में आएगी कमी

मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक बुधवार व गुरुवार दो दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होने और केवल कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। एक नया कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है। इसके अगले 24 घंटों में और तीव्र होकर लो प्रेशर सिस्टम में तब्दील होने और अगले तीन चार दिनों में धीरे धीरे पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार से होते हुए पश्चिम दिशा की और आगे बढ़ने की संभावना है। इस तंत्र के प्रभाव से 30 और 31 जुलाई से पूर्वी राजस्थान में एक बार फिर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 31 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने के आसार है।

Tags

Next Story