Rajasthan Mausam Ki Jankari : आज तेज हवाओं के साथ इन जिलों में हो सकती है बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

जयपुर। राजस्थान के कुछ जिलों में मौसम का मिजाज अब पूरी तरह से बदलने वाला है। प्रदेश के कई जिलों में मौसम की गतिविधियां बदलने वाली हैं वहीं राज्य में मानसून दस्तक देने वाला है जिसके बाद प्रदेशवासियों को गर्मी से जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है। राज्य के कुछ जिलों में आज भी बादल थोड़ी राहत बरसा सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (meteorological station Jiapur) के अनुसार सोमवार को प्रदेश के बांसवाड़ा (Banswara), चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh), धौलपुर (Dhaulpur), प्रतापगढ़ (Pratapgarh), सिरोही (Sirohi) व उदयपुर (Udaipur) जिले के कुछ इलाकों में बिजली चमकने व गरज के साथ हल्की बरसात (Light Raining) हो सकती है। वहीं, 40 से 50 किलोमीटर रफ्तार की तेज हवाएं भी चलने की संभावना है।
यहां हे सकती है बारिश
सीकर (Sikar), नागौर (Nagaur), भरतपुर (Bharatpur), धौलपुर (Dhaulpur) व करौली (Karauli) जिलों और आसपास के क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर तो दो घंटों के भीतर ही तेज हवाओं के साथ हल्की व मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में छह और सात जुलाई को किसी प्रकार की चेतावनी नहीं है। आठ जुलाई से मौसम बदल जाएगा और मानसून की गतिविधियां तेज हो जाएगी। इस दौरान कई जिलो में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगी और मेघ गर्जना के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना है। इधर, स्काई मेट वेदर रिपोर्ट (Skymet Weather Report) के अनुसार पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS