Rajasthan Mausam ki Jankari : राजस्थान में प्रदेशवासियों को मानसून के दूसरे दौर की बारिश का इंतजार, जानें फिलहाल कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Rajasthan Mausam ki Jankari : राजस्थान में प्रदेशवासियों को मानसून के दूसरे दौर की बारिश का इंतजार, जानें फिलहाल कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
X
मौसम विभाग ने शनिवार को फिर से दौहराया है कि बंगाल की खाड़ी में 17 व 18 के बीच कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके चलते 20 या 21 अगस्त को राजस्थान में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू होगा। इस बार भी बारिश का जोर पूर्वी राजस्थान पर ही रहेगा। इस बार भी राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी।

जयपुर। राजस्थान में मानसून (Rajasthan Monsoon) की पहले दौर में भारी बारिश ने प्रदेशभर में पानी ही पानी कर दिया था। फिलहाल राज्य में मौसम गर्मी वाला है। अब प्रदेश में मानसून की गतिविधियां धीमी पड़ने के बाद दूसरे दौर की बारिश का इंतजार तेज हो गया है। अगले छह दिन तक राजस्थान में छिटपुट बारिश की संभावना जताई जा रही है और उसके बाद भारी बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग (Weather Department) ने शनिवार को फिर से दौहराया है कि बंगाल की खाड़ी में 17 व 18 के बीच कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके चलते 20 या 21 अगस्त को राजस्थान में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू होगा। इस बार भी बारिश का जोर पूर्वी राजस्थान पर ही रहेगा। इस बार भी राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी।

सामान्य से आठ प्रतिशत अधिक हुई बारिश

Weather Department की माने तो राजस्थान में सामान्य से आठ प्रतिशत बारिश ज्यादा दर्ज हुई है। यदि पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान की बात की जाए तो पश्चिमी राजस्थान में अब तक मानसून की बेरूखी चल रही है। तभी तो पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 20 प्रतिशत बारिश अधिक दर्ज की गई है जबकि पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से भी 11 प्रतिशत कम बारिश हुई है। ऐसे में दूसरे दौर की बारिश पश्चिमी राजस्थान को भी तरबतर करे तब जाकर कई जिलों में बारिश की आस पूरी हो सकेगी। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा का कहना है कि दूसरे दौर में पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश होगी, लेकिन कुछ जिलों पर ही असर दिखाई देगा।

इन जिलों को बारिश का इंतजार

सम्पूर्ण राजस्थान में मानसून झाया, लेकिन मेहर पूर्वी राजस्थान पर ज्यादा बरसी। पश्चिमी राजस्थान बारिश का इंतजार ही करता रहा। बीकानेर (Bikaner), जोधपुर (Jodhpur), जालौर (Jalaur), नागौर (Nagaur), बाड़मेर (Barmer), श्रीगंगानगर (Sriganganagar), हनुमानगढ़ (Hanumangarh), जैसलमेर (Jaisalmer), सिरोही (Sirohi) और उदयपुर (Udaipur) में बारिश असर नहीं दिखा सकी है। कई बार काले बादल झाए, लेकिन आस अधूरी ही रही। अब दूसरे दौर पर उम्मीद टिकी है।

Tags

Next Story