Rajasthan Monsoon : राजस्थान में मानसून ने पकड़ा जोर, कई जगहों पर हुई भारी बारिश से मौसम हुआ खुशगवार

जयपुर। राजस्थान में मानूसन की मेहरबारनी से लोगों के चहरे खिल उठे हैं। प्रदेशभर में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने के साथ ही मौसम खुशगवार हो गया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून (Rajasthan Mosoon) के एक बार फिर जोर पकड़ने से राजस्थान में जोरदार बारिश (Heavy Raining) हो रही है और बीते चौबीस घंटे में अनेक जगह बेहद भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान बहरोड़ (Alwar) में सर्वाधिक 195 मिमी बारिश हुई। राज्य में भारी बारिश का दौर शुरू होते के साथ ही गर्मी से राहत मिली है मगर सड़कों पर भारी भरने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कहां कितनी हुई बारिश
मौसम केंद्र जयपुर (weather station jaipur) के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि बीते चौबीस घंटे में राज्य के अलवर (Alwar), झुंझुनू (Jhunjhunu), कोटा (Kota), करौली (Karauli) एवं भरतपुर (Bharatpur) जिलों में भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान बहरोड़ में 195 मिमी, नीमराणा में 190 मिमी, बानसूर में 136 मिमी, मंडावर में 124 मिमी, भुहाना में 117 मिमी...यानी अति भारी बारिश दर्ज की गई।
अगले 24 घंटों में यहां बारिश होने की संभावना
वहीं करौली, कोटा व भरतपुर जिले में भी अनेक जगह पर 67 मिमी से 110 मिमी तक भारी बारिश हुई। राज्य के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश ही हुई। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के जयपुर तथा भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS