Rajasthan: एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, फफक पड़ा पूरा गांव

Rajasthan: नए साल की पहली किरण कई लोगों के लिए बड़ी रोशन रही है, तो वहीं राजस्थान में दो परिवारों में हमेशा के लिए अंधेरा छा गया। राजस्थान में एक भीषण सड़क हादसे में दो परिवारों के 12 लोगों की मौत हो गई। जयपुर के सामोद का रहने वाला एक परिवार नए साल पर कुलदेवी को शीश नवाकर, परिवार की सुख समृद्धि और लंबी आयु की कामनाएं कर वापस घर लौट रहे था, तभी बीच रास्ते में ही उनकी मनोकामनाओं पर किसी की नजर लग गई। नजर भी ऐसी लगी जिसमें दो सगे भाइयों का पूरा परिवार उजड़ कर रख दिया।
कुलदेवी के दर्शन कर वापस लौट रहे इस परिवार का रास्ते में ऐसा भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। इसमें एक ही परिवार के 8 लोग शामिल थे। एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया। पूरा गांव घटना को सुनकर सन्न रह गया।
दरअसल, जयपुर के सामोद निवासी कैलाश चंद और सुवालाल का परिवार 1 जनवरी पर कुलदेवी जीण माता के दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहा था, तभी सीकर में खंडेला पलसाना सड़क मार्ग पर उनकी गाड़ी ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों को मौत हो गई। हादसा इतना खौफनाक था कि सोमवार को जब सभी शव एक साथ गांव पहुंचे तो गांव में कोहराम मच गया। पूरा गांव गम में डूबा हुआ है। गांव में चारों और सिर्फ गम और चीख पुकार सुनाई दे रही है। जब गांव में अंतिम यात्रा निकाली गई तो सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिनकी आंखें नम थीं।
इससे ज्यादा हृदय विदारक तब रहा, जब इन आठ लोगों की चिता को एक चार के मासूम ने मुखाग्नि दी। इस दौरान सिर्फ ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सिर्फ गांव ही नहीं, श्मशान भी मानों रो रहा हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS