राजस्थान में युवक के साथ हैवानियत की हद पार, पहले बेरहमी से पीटा और फिर काट दिए सिर के बाल, पढ़ें पूरा मामला

राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (jaisalmer) जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। ऐसी घटना जिससे मानवता शर्मसार हो गई है। एक युवक को मोहनगढ़ इलाके के जे.जे. नहर के पास पहले तो जमीन पर लेटाकर बेरहमी से पीटा। उसके बाद उसके साथ हैवानियत की हदों को पार कर दिया। इस घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। इतना ही नहीं 'दरिंदों' का दिल जब इतने से भी नहीं भरा तो वे पीड़ित युवक के सिर के बालों को भी काट दिया। इसके बाद युवक को वहीं तड़पते हुए छोडकर भाग गए। इतना ही नहीं उन्होंने पिटाई का वीडियों बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया।
पीड़ित को अस्पताल में कराया भर्ती
इस घटना की खबर जब युवक के परिजनों को पता चली, तो मोहनगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां उसका चिकित्सकों ने उपचार किया। वहीं घायल युवक के पिता ने मोहनगढ़ थाने पहुंच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
पुलिस ने घटना पर दी जानकारी
मोहनगढ़ के थाना प्रभारी भवानी सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मोहनगढ़ इलाके के जे.जे. नहर के पास युवक को पुरानी रंजिश के कारण शनिवार को बेरहमी से पीटकर उसके सिर के बाल काट सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया गया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित के बयानों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। मामले की जांच भी जारी है और बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS