Rajasthan: कन्हैयालाल के आरोपियों को उदयपुर लेकर पहुंची एनआईए की टीम, क्राइम स्पॉट दिखाकर की पूछताछ

राजस्थान का प्रसिद्ध उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal Massacre) के आरोपियों एनआईए (NIA) टीम दोनों आरोपी को लेकर मालदास स्ट्रीट में पहुंची। जहां रियाज और गॉस ने दुकान में घुसकर कन्हैया की हत्या कर दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनआईए की टीम शुक्रवार की रात 11 बजे हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल (high security prison) से उदयपुर लेकर आई थी।
दोनों को हत्याकांड के बाद पहली बार उदयपुर के भूपालपुरा थाने लाया गया। इस दौरान यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। एनआईए (NIA) की टीम ने दोनों आरोपियों को अलग-अलग गाड़ियों में बिठाया था। बापर्दा के दोनों आरोपियों को पहले हाथीपोल गेट ले जाया गया, जहां एनआईए अधिकारियों ने वाहन को रोका और आरोपियों से कुछ जानकारी ली।
इसके बाद एनआईए की टीम मालदा स्ट्रीट भूत महल गली स्थित कन्हैया लाल की दुकान पर भी पहुंची। एनआईए ने वाहन में ही दोनों आरोपियों से पूरी जानकारी ली। इस दौरान एनआईए के एसपी रवि समेत करीब आधा दर्जन वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे। वहीं, उदयपुर पुलिस (Udaipur Police) भी पूरी तरह सतर्क थी। बता दें कि कन्हैयालाल की 28 जून को आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद ने बेरहमी से हत्या कर दी थी।
हत्यारे रियाज और गौस मोहम्मद कपड़े सिलने के बहाने दुकान में घुसे थे। आरोपी ने कन्हैयालाल पर चाकू से हमला किया था। कन्हैयालाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस दौरान मोहम्मद गौस (Ghaus Mohammad) और रियाज अत्तारी (Riyaz Attari) ने हत्या का लाइव वीडियो भी बनाया था। साथ ही आरोपियों ने हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी। इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में यह मामला एनआईए को सौंप दिया गया। इस मामले में अबतक 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS