राजस्थान में 23 आईपीएस अधिकारियों को मिलेगा नये वर्ष पर खास तोहफा

Promotion: राजस्थान में इस वर्ष के आखिरी दिन यानि कि 31 दिसंबर को 23 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का अवसर मिलने जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस साल के आखिरी दिन 3 अधिकारी एडीजी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक), 7 डीआईजी (अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक) व 13 आईपीएस अधिकारियों को सलेक्शन स्केल में पदोन्नति मिलने जा रही है। बताया जाता है कि बीते दिनों प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पदोन्नति को लेकर चर्चा हुई थी।
बताया जाता है कि 1996 बैच के राजस्थान कैडर के 3 आईपीएस अधिकारियों को इस साल 31 दिसंबर को एडीजी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) बनने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस पदोन्नति में आईपीएस संजीव नार्जरी, सचिन मित्तल और विनीता ठाकुर शामिल हैं। इस तरह इस वर्ष के आखिरी दिन 2007 बैच के सात आईपीएस अधिकारी डीआईजी (अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक) बनेंगे। इनमें ममता राहुल, चंद्र बिश्नोई, डॉ.अमनदीप सिंह कपूर, बारहट राहुल मनहर्दन, सत्येंद्र कुमार, रणधीर सिंह और डॉ. रवि शामिल हैं।
इसी तरह इस वर्ष के अखिरी दिन 2008 बैच के 13 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन सलेक्शन स्केल के तहत पदोन्नत होने का अवसर प्राप्त होगा। इसके तहत प्रमोशन पाने वाले आईपीएस अधिकारियों में राहुल कोटकी, प्रीति चंद्रा, हरेंद्र महावर विकास पाठक, राहुल जैन ओमप्रकाश द्वितीय, समीर कुमार सिंह, तेजराज सिंह खरोड़िया, लवली कटियार, राजेश सिंह, जगदीश चंद्र शर्मा, कालूराम रावत और राजेंद्र प्रसाद गोयल शामिल हैं। जानकारी के अनुसार इस प्रमोशन को लेकर इस साल के आखिरी दिन यानि कि 31 दिसंबर को रात 12 बजे आदेश जारी होंगे। इसके बाद ये सभी आपीएस अधिकारी पदोन्नत होने के बाद नये वर्ष का जश्न मनायेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS