Rajasthan Politics: सीएम गहलोत ने पायलट को मात देने के लिए चली नई चाल, पढ़िये कौन पड़ेगा भारी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है ताकि देश को बीजेपी के खिलाफ एकजुट किया जा सके। हालांकि राजस्थान कांग्रेस की बात करें तो यहां पार्टी के भीतर गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही। इस कड़ी में सीएम अशोक गहलोत ने राजनीति की सियासत में ऐसी चाल चली, जिसे सचिन पायलट पर अभी तक बड़ा हमला बताया जा रहा है। तो चलिए इस पूरे सस्पेंस से पर्दा उठाते हुए बताते हैं कि आखिर हुआ क्या, जिससे राजस्थान की सियासत गरमा गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के बागी समर्थकों को खुली छूट दे दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी के भीतर जो भी दरार देखने को मिल रही है, उसके जिम्मेदार सचिन पायलट हैं। उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि सचिन पायलट को सीएम प्रत्याशी के रूप में नहीं देखा जा सकते। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे सीएम बनने की कोई दिलचस्पी नहीं है, कांग्रेस हाईकमान ही इसका फैसला करेंगे।
विधानसभा भंग करने की नौबत
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के दरारें और बढ़ चुकी हैं। कहा जा रहा है कि इसके चलते विधानसभा भंग करने की नौबत आ सकती है। 50 साल के राजनीतिक करियर में CM अशोक गहलोत का एक नया रूप देखने को मिल रहा है। अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के खिलाफ कभी इतना मुखर नहीं बोला, जितना इस बार बोला है। उन्होंने बाकायदा सचिन पायलट के खिलाफ नई लड़ाई लड़ने का भी ऐलान कर दिया है।
चार दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के दौरान भी राजस्थान कांग्रेस में भी बगावत हुई थी। इसके चलते सीएम अशोक गहलोत को पार्टी में टूट संभालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। भारत जोड़ो यात्रा चार दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी। इससे पहले ही राजस्थान कांग्रेस में जिस तरह हालात बन रहे हैं, उसे नियंत्रित करना पार्टी हाईकमान के लिए भी मुश्किल भरा साबित हो सकता है।
सचिन पायलट की चुप्पी के कई मायने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत ने विधायकों को जो निर्देश दिए हैं, उस पर सचिन पायलट ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है। यह चुप्पी जब टूटेगी, तभी पता चल पाएगा कि दोनों के बीच पलड़ा किसका भारी होगा। ऐसे में राजस्थान की सियासत आगे क्या मोड़ लेगी, यह देखना दिलचस्प रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS