Rajasthan: कांग्रेस मंत्री सालेह मोहम्मद के आपत्तिजनक वीडियो से सियासत तेज, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा

Rajasthan: कांग्रेस मंत्री सालेह मोहम्मद के आपत्तिजनक वीडियो से सियासत तेज, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा
X
राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सालेह मोहम्मद का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीजेपी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर कर मंत्री सालेह मोहम्मद का इस्तीफा मांगा है।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की सरकार में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का आपत्तिजनक वीडियो सामने आने से सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि यह वीडियो राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सालेह मोहम्मद का है, जबकि वीडियो में नजर आ रही महिला जोधपुर की है। बीजेपी राजस्थान ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो का जिक्र करते हुए कांग्रेस मंत्री सालेह मोहम्मद को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की है।

बीजेपी राजस्थान ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, 'अशोक गहलोत जी, ये कोई पहला मौका नहीं है जब आपके मंत्री का किसी महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। क्या आप मंत्री सालेह मोहम्मद को बर्खास्त करेंगे या "वोट बैंक" के लालच में छोड़ देंगे?



बता दें कि अभी तक इस मामले पर मंत्री सालेह मोहम्मद की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन राजस्थान पुलिस के एसपी भंवर सिंह ने इस मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया है।

यह है पूरा मामला

जोधपुर स्थित शेरगढ़ थाने में एक महिला ने शिकायत दी थी कि कुछ लड़कों ने उसका आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया है। महिला ने कहा कि आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल करके संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया और 25 लाख रुपये मांगे। उन्होंने धमकी दी कि अगर उसकी मांगें नहीं मानी तो वो वीडियो वायरल कर देंगे। पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों का नाम पंकज विश्नोई, विकास, रामजस विश्नोई, सुमित विश्नोई और रविंद्र विश्नोई बताया गया है। उन्हें पोकरण से गिरफ्तार किया गया है।

वायरल वीडियो मंत्री सालेह का बताया जा रहा

इन आरोपियों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया है, जो कि राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सालेह मोहम्मद का वीडियो बताया जा रहा है। इसे लेकर बीजेपी ने मंत्री सालेह को घेरना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक मंत्री की इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story