राजस्थान के धौलपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा, एक की मौत

Rajasthan road accident: राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर जिले में एक बड़ा हादसा (Incident) हुआ है। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस (police) घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल (incident site) पर मौजूद लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल (hospital) में भर्ती करवाया।
बता दें कि यह घटना राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर जिले में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे (Agra Mumbai National Highway) पर हुआ है। जहां एक डंपर ने टेंपो को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, वहीं 5 लोग घायल हैं। टक्कर के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी नजदीकी पुलिस (nearest police) को दी। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस (kotwali police station) ने वहां मौजूद लोगों के सहायता से सभी घायलों को एंबुलेंस (ambulance) से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों (doctors) ने एक महिला को मृत घोषित (pronounced dead) कर दिया। बाकी लोगों का इलाज चल रहा है ।
धौलपुर पुलिस ने दी जानकारी
धौलपुर कोतवाली थानाधिकारी (police station officer) अनिल जसोरिया का कहना है कि टेंपो गलत दिशा में चल रहा था, जिस वजह से यह हादसा हुआ। टेंपो में लगभग आधा दर्जन महिलाएं सवार थी, जिसमें से एक की मौत हो गई और बाकी 5 महिलाएं बुरी तरीके से घायल हो गई हैं। पुलिस ने बताया कि सभी महिलाएं उत्तरप्रदेश (uttar pradesh) की रहने वाली है। वे धौलपुर किसी रिश्तेदार के घर गमी में आई हुई थी। जहां से वापस आते समय यह घटना हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला (deceased woman) के लाश को पोस्टमार्टम (post mortem) कर घरवालों को सौंप दिया गया है। डंपर और पुलिस दोनों पुलिस हिरासत (police custody) में है । वहीं दोनों वाहनों के चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गए हैं। आगे की कार्यवाही (Proceeding) पुलिस कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS