PM मोदी द्वारा CM गहलोत की तारीफ पर मचा बवाल, सचिन पायलट ने गुलाम नबी से जोड़े तार

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा तारीफ किए जाने के बाद राजनीतिक गलियारे में सियासी हलचल मच गई है। इसी बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मानगढ़ धाम में बड़ा संकेत देकर गए हैं। मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए बड़ा संकेत दिया है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) की भी तारीफ की थी, और फिर उसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कल की गई प्रशंसा, मुझे लगता है, वह कल का एक बहुत ही बड़ा रोचक घटनाक्रम है। इसी तरह प्रधानमंत्री ने सदन के अंदर गुलाम नबी आजाद की तारीफ की थी, उसके बाद जो हुआ हम सब देख चुके हैं। इसे इतने हल्के में नहीं लेना चाहिए।
पायलट ने कहा कि पार्टी और संगठन का विरोध करने वालों के खिलाफ हाईकमान को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी के लिए अनुशासन समान होना चाहिए। दरअसल माना जा रहा है कि पायलट अब राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर आर-पार के मूड में है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि पायलट अशोक गहलोत को कटघरे में खड़ा कर गहलोत को घेरना चाहते हैं।
बता दें कि 25 सितंबर को जयपुर में विधायक दल की बैठक से पहले मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर विधायकों की समानांतर बैठक बुलाई गई थी, जिसके बाद गहलोत गुट के विधायक सीएलपी की बैठक (MLA CLP meeting) में शामिल नहीं हुए थे और इसके बाद दिल्ली से पर्यवेक्षक वापस लौट गए थे। वही पर्यवेक्षक बनकर जयपुर आए अजय माकन ने अगले दिन पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौंपी थी, जिसके बाद तीनों नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। पर्यवेक्षकों के रूप में आए अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे की रिपोर्ट के बाद नोटिस जारी किए गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS