राजस्थान: स्कूल जा रही 7 साल की बच्ची को ट्रक ने कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम

राजस्थान (Rajasthan) में झालावाड़ (Jhalawar) जिले के पगरिया थाना (Pagariya police station) क्षेत्र के करावां गांव के पास सुबह स्कूल जा रही सात वर्षीय बच्ची की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि ट्रक (Truck) ने पहली कक्षा की छात्रा कनिका को डग-भवानीमंडी मेगा हाईवे पर लगभग 40 फीट तक घसीटा, जिस वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। कुछ स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
पुलिस ने बताया कि बाद में ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर करीब तीन घंटे तक हाईवे जाम कर दिया और मौके पर ही कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। पगड़िया थाने के एसएचओ रामप्रसाद सहरिया ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को भीड़ से बचाया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की और उनमें से कुछ को मामूली चोटें आईं। एसएचओ ने बताया कि बाद में पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को बड़ी मुश्किल से शांत कराया और जाम को हटा दिया।
पुलिस ने तीन पहचाने गए लोगों समेत सात ग्रामीणों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जबकि ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का एक अलग मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। बता दें कि ये घटना बीते बुधवार की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS