राजस्थान: भीलवाड़ा में हिंदू लड़के की हत्या के बाद तनाव, बीजेपी ने किया बंद का आह्वान

राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में मंगलवार को एक 22 वर्षीय हिंदू लड़के (Man Murder) की कथित तौर पर दूसरे समुदाय के सदस्यों द्वारा हत्या कर दी गई है। व्यक्ति की हत्या के बाद भीलवाड़ा में तनाव का माहौल है। हमले के बाद आज विश्व हिंदू परिषद (VHP- विहिप), भाजपा और हिंदू जागरण मंच (BJP- Hindu Jagran Manch) ने भीलवाड़ा में बंद (Bandh) का आह्वान किया है।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की देर रात पैसे को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान कुछ लोगों ने कथित तौर पर 22 वर्षीय आदर्श तपड़िया पर हमला कर उसे घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल आदर्श को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर जाया गया। जहां डॉक्टरों ने आदर्श को मृत घोषित कर दिया।
24 घंटे के लिए इंटरनेट बैन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भीलवाड़ा में आज (11 मई) सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट बैन कर दिया गया है। विहिप के गणेश प्रजापत ने कहा कि भीलवाड़ा लगातार सांप्रदायिक घटनाओं का सामना कर रहा है। दक्षिणपंथी संगठन ने शोक संतप्त परिवार के लिए 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की मांग की है और मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
भाजपा विधायक ने घटना का शर्मनाक बताया
उन्होंने कहा कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक मृतक लड़के के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। वहीं भीलवाड़ा शहर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विट्ठल अवस्थी ने कहा, यह घटना भीलवाड़ा के लिए शर्मनाक घटना है। यह पुलिस प्रशासन और सरकार के लिए आंखें खोलने वाली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS