Rajasthan Train Derailed: Jaipur में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेन हुई रद्द

Rajasthan Train Derailed: Jaipur में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेन हुई रद्द
X
Rajasthan Train Derailed: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में मालगाड़ी (Goods Train) के दो डिब्बे पटरी से उतरने की खबर आ रही है। इसके चलते रेल यातायात प्रभावित (Rail Traffic Affected) हुआ है।

Rajasthan Train Derailed: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में मालगाड़ी (Goods Train) के दो डिब्बे पटरी से उतरने की खबर आ रही है। इसके चलते रूट पर चलने वाली 8 ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे ने इसको लेकर खुद जानकारी दी है। इस घटना के चलते रेल यातायात प्रभावित (Rail Traffic Affected) हुआ है। ये घटना जोबरेल (Jobrel) के पास हुआ है। घटनास्थल पर दुर्घटना राहत वाहन मौजूद है और मरम्मत का काम किया जा रहा है।

इस संबंध में रेलवे ने बताया कि आज शनिवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे शनिवार को पटरी से उतरे है। इसके चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ है। ये घटना राजस्थान के जोबरेल के पास हुई है। इस दौरान रूट की 8 ट्रेनों को रद्द किया गया है। घटनास्थल पर अधिकारी पहुंच चुके हैं और दुर्घटना राहत गाड़ी भी मौके पर है। मरम्मत का काम किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यातायात चालू करने के लिए काम किया जा रहा है। जल्द रेलगाड़ियों का परिचालन सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन का किराया 25 प्रतिशत होगा कम

Tags

Next Story