उदयपुर में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, 7 पुलिसकर्मी घायल

राजस्थान (Rajsthan) के उदयपुर जिले के (Udaipur) मांडवा थाना इलाके में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया है। हमला इतना जबर्दस्त था कि 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। उदयपुर संभाग के आईजी अजय कुमार लांबा (Ajay Kumar Lamba) ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बदमाशों द्वारा पुलिस अधिकारियों पर चाकूओं और डंडे से हमला किया गया है, जिसमें मांडवा थाना प्रभारी सहित हमारे 7 जवान घायल हो गए हैं। आरोपियों ने पुलिस अधिकारियों से एक एसएलआर राइफल और पिस्तौल भी छीनने की कोशिश की है। इसके अलावा बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की है। मांडवा थाने में एक आरोपी के बारे में जानकारी मिली है। हालांकि अभी तक कोई आरोपी पकड़ा नहीं गया है।
घायल जवानों का उदयपुर के एमबी अस्पताल में चल रहा इलाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला रणिया गैंग (Rania Gang) ने किया है। यह गैंग उदयपुर इलाके में काफी कुख्यात है। हमले में घायल पुलिसकर्मियों को शहर के एमवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, उदयपुर पुलिस (Udaipur Police) को रणिया के घर आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल (crime scene) पर पहुंची।
वहां पहुंचने पर बदमाशों ने पुलिस टीम को बातों में उलझा दिया और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में मांडवा थाना प्रभारी उत्तम सिंह जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों को उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल बदमाशों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS