Rajasthan Vaccination Program : राजस्थान में चौथे दन 11,568 स्वस्थ्यकर्मियों को लगे टीके, प्रतिकूल घटना के सामने आए 18 मामले

जयपुर। राजस्थान में कोरोना टीकाकरण अभियान जोरों पर चल रहा है। देश में वक्सीनेशन के कार्यों में राजस्थान का प्रदर्शन सबसे बेहतर है। राज्य में स्वास्थ्यकर्मी बड़ी संख्या में टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं। शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण के चौथे दिन 11,568 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए जो दिन के तय लक्ष्य का लगभग 68.42 प्रतिशत है। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार को राज्य के 33 जिलों के 167 टीकाकरण केंद्रों पर 16,907 स्वास्थ्यकर्मियों को पहला टीका लगाया जाना था। निर्धारित समयावधि में 11,568 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हुआ यानी लक्ष्य की तुलना में 68.42 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया। इस दौरान राज्य में टीकाकरण के बाद प्रतिकूल घटना के 18 मामले सामने आए। उल्लेखनीय है कि राज्य में भी देशव्यापी अभियान के साथ शनिवार को टीकाकरण की शुरुआत हुई। सप्ताह में चार दिन टीके लगाने का कार्यक्रम है।
कहां कितने लोग पहुंचे
कोविड वैक्सीनेशन के लिए दौसा में 395 स्वास्थ्यकर्मियों को बुलाया गया। इनमें से 221 जनों ने केन्द्रों पर पहुंचकर टीका लगवाया। चिकित्सा विभाग के अनुसार तीसरे दिन दौसा जिला अस्पताल में 100 हैल्थवर्कर्स को बुलाया गया। इनमें से मात्र 40 ने ही टीकाकरण कराया। बांदीकुई में 104 को बुलाया और 69 पहुंचे। गीजगढ़ में 99 स्वास्थ्यकर्मी बुलाए गए तथा 66 जने पहुंच गए। वहीं लालसोट सीएचसी में 102 में से 46 कर्मचारियों ने टीका लगवाया। जानकारी के अनुसार सॉफ्टवेयर के माध्यम से बार-बार छूट हुए लोगों को बुलावा भेजा जा रहा है। इसके चलते लाभार्थियों का आंकड़ा कम रह जाता है। वहीं सरकार ने किसी लाभार्थी के नहीं पहुंचने पर दूसरे कार्मिक को टीका लगाने के आदेश तो जारी कर दिए, लेकिन दोपहर तक सॉफ्टवेयर इस नई व्यवस्था को स्वीकार नहीं कर रहा था। इस पर दौसा जिला अस्पताल में पीएमओ डॉ. दीपक शर्मा ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। पीएमओ ने टीकाकरण केन्द्र पर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित कार्मिकों को टीका लगवाने के बाद आधा घंटे बैठने के नियम की पालना करने के निर्देश दिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS