Weather Update: राजस्थान में सर्दी तोड़ेगी 44 साल का रिकॉर्ड, 45 दिन होंगे मुश्किल भरे

Weather Update: राजस्थान में सर्दी तोड़ेगी 44 साल का रिकॉर्ड, 45 दिन होंगे मुश्किल भरे
X
मौसम विभाग ने राजस्थान में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है। इसके मुताबिक 45 दिन राज्य के लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा। पढ़िये रिपोर्ट...

उत्तर भारत में सर्दी ने दस्तक दे दी है। पर्वतीय राज्यों के अलावा मैदानी क्षेत्रों में भी लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है। राजस्थान की बात करें तो यहां का तापमान भी तेजी से नीचे की ओर जा रहा है। इससे लग रहा है कि राजस्थान में ठंड इस बार 44 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकती है। मौसम विभाग ने राज्य में 45 दिन तक कड़ाके की सर्दी पड़ने की आशंका जताई है। विशेषकर चूरू और चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तापमान पर पहुंच चुका है।

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में 10 नवंबर से 17 नवंबर के बीच इन दोनों शहरों में करीब पांच डिग्री की कमी दर्ज हुई है। विशेषज्ञों ने बताया कि दिसंबर में सर्दी पीक पर होगी। फरवरी तक लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा कुल मिलाकर 45 दिन ऐसे होंगे, जहां राज्य के लोगों को कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ेगी।

44 साल का टूटेगा रिकॉर्ड

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि इस बार राजस्थान में 44 साल पुरान रिकॉर्ड टूट सकता है। 1978 में उस वक्त चूरू में माइनस एक डिग्री तक तापमान दर्ज हुआ था। सीकर में भी सर्दी का असर दूसरे जिलों में ज्यादा देखने को मिलेगा। पिछले कुछ सालों में राजस्थान के कई जिलों में 15 दिसंबर से जनवरी के पहले सप्ताह तक तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस या इससे भी कम रहा है।

ये रहा पिछले 24 घंटे का तापमान

राजस्थान के चूरू में पिछले चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान महज 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा है। इस महीने में 11, 16 व 17 नवंबर को चूरू का तापमान सबसे कम रहा है। वर्तमान में राजस्थान के जिन जिलों में सामान्य से कम तापमान रहा है, उनमें अलवर सबसे आगे है। यहां सर्द हवा चल रही है, जिसके चलते इस वक्त अलवर का तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस कम चल रहा है। वहीं चित्तौड़गढ़ में सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस कम तापमान है। इसी प्रकार अन्य शहरों में भी तापमान तेजी से नीचे की ओर जा रहा है।

Tags

Next Story