राजस्थान में आफत की बारिश, कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति, सीएम अशोक गहलोत ने दिए ये निर्देश

जयपुर। राजस्थान में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है। यहां मानसून इतना मेहरबान हो गया कि इससे प्रदेशभर में पानी ही पानी हो गया। राज्य के हाडौती क्षेत्र में लगातार बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, यहां 100 से अधिक गांवों से सड़क सम्पर्क टूट गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि कोटा (Kota), बारां (baran) , बूंदी (Bundi) एवं झालावाड़ (Jhalawar) के कुछ इलाकों में भारी बारिश (heavy rain) से बाढ़ के हालात बन गए हैं। राजस्थान सरकार ने प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में निर्देश दिए हैं।
मदद कार्यों में जुटे राहत बल
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) एवं सिविल डिफेंस (Civil Defence) के दल मदद कार्य कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर सेना की मदद ली जाएगी। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया कि धौलपुर (Dhaulpur) में भी चंबल (Chambal) नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है एवं भरतपुर (Bharatpur) में अधिक बारिश के कारण कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न सकती है। Bharatpur और Dhaulpur में भी प्रशासन को अलर्ट (Alert) पर रखा गया है। प्रदेशवासियों से अपील की गई है कि सावधानी बरतें एवं परेशानी होने पर प्रशासन को तुरंत सूचित करें।
द्वीप जैसे लगने लगे गांव
मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार पिछले कुछ दिनों में राज्य के पूर्वी इलाकों में भारी बारिश हुई है। बारां (Baran) और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश के कारण कई गांव द्वीप जैसे बन गये है और उनका सड़क सम्पर्क कट गया है। SDRF के एक कमांडेंट ने कहा कि बल के दलों को उन इलाकों में तैनात किया गया है जहां बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है। दलों को खासतौर पर धौलपुर, सवाईमाधोपुर, करौली में तैनात किया गया है। धौलपुर में चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS