Rahul Gandhi की भारत जोड़ो यात्रा में युवक ने खुद को लगाई आग

Rahul Gandhi की भारत जोड़ो यात्रा में युवक ने खुद को लगाई आग
X
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सुबह करीब 6 बजे राजस्थान के कोटा में शुरू हुई। जहां एक भाजपा युवक ने यात्रा के दौरान ही खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए अपनी वर्दी उतारकर आग बुझा दी।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का आज राजस्थान (Rajasthan) में चौथा दिन है। यात्रा सुबह करीब 6 बजे कोटा में शुरू हुई। जहां एक भाजपा युवक ने यात्रा के दौरान ही खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए अपनी वर्दी उतारकर आग बुझा दी। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि युवक कांग्रेस की नीतियों को लेकर नाराज चल रहा था। जिसके चलते युवक ने आत्मदाह करने का कदम उठाया था।

आपको बता दें कि यात्रा कोटा के सूर्यमुखी हनुमान मंदिर से शुरू होकर राजीव गांधी नगर पहुंची थी। जहां राजीव गांधी की प्रतिमा पर राहुल गांधी माल्यार्पण करने जाने वाले थे। इसी दौरान एक युवक ने अपने कपड़ों में आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत आग को बुझाया और युवक को हिरासत में लेकर झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया। युवक ने तीन जोड़ी कपड़े पहने हुए थे। युवक ने आत्मदाह के प्रयास के बाद बताया कि मैं राहुल गांधी के खिलाफ हूं और इनका परिवार हिंदू विरोधी है।

Tags

Next Story